Homeबिहारफॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से 12 सैंपल किए जब्त: पाटीदारों में...

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से 12 सैंपल किए जब्त: पाटीदारों में हिंसक झड़प में हुई थी 2 की मौत, तनाव के बाद पुलिस कर रही कैंप – Samastipur News


समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के हेतनपुर करीमनगर गांव में हुए डबल मर्डर केस में पटना से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल और आसपास से करीब 12 से अधिक सैंपल जब्त किया है। विभाग की तीन सदस्य टीम ने करीब चार घंटे तक घटनास्थल पर मुआयना किया।

.

सैंपल जब्त कर अपने साथ ले गई। इस बीच रविवार की देर शाम पटना से गौरव का शव पोस्टमार्टम के बाद मोहिउद्दीननगर पहुंचा। शव पहुंचने के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया।

सैंपल जब्त कर रही फॉरेंसिक विभाग की टीम।

आधा दर्जन थाने की पुलिस कर रही है कैंप

पाटीदारों के बीच हुई हिंसक घटना के बाद तनाव को देखते हुए गांव में मोहिउद्दीन नगर थाना के अलावा पटोरी, मोहनपुर विद्यापति नगर के साथ ही जिला मुख्यालय से भारी संख्या में पुलिस फोर्स को गांव में कैंप कराया गया है। इसके अलावा आसपास के इलाकों में पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग भी की जा रही है।

रविवार की देर शाम तक इस मामले में किसी भी पक्ष द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस पदाधिकारी का मानना है कि अंतिम संस्कार के लिए परिवार के लोग व्यस्त हैं, जिस कारण आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गांव में कैंप कर रही पुलिस।

नवीन सिंह, गौरव और सौरव दोनों आपस में पाटीदार हैं। हालांकि दोनों परिवारों के बीच पहले से जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी। शनिवार की रात गौरव के यहां पार्टी चल रही थी। पार्टी के दौरान नवीन, गौरव और सौरभ में विवाद हो गया। विवाद के बाद पहुंचे नवीन सिंह के बेटे द्वारा की गई फायरिंग में गौरव और सौरभ को गोली लग गई। जुटे गौरव और सौरभ के परिवार वालों ने नवीन सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

गोली लगने से घायल गौरव और सौरभ को प्राथमिक उपचार के बाद पटना ले जाया गया, जहां पटना पहुंचने के दौरान गौरव की भी मौत हो गई। सौरभ की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।

पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा

पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि घटना के बाद तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस कैंप कर रही है। दोनों आपस में पाटीदार हैं और दोनों के बीच पूर्व से रंजिश चल रही है। इस मामले में अभी किसी भी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। ‌



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version