पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी जगसीर सिंह, गुरदीप सिंह और हरजिंदर सिंह।
बठिंडा पुलिस ने रामपुरा मंडी में विशेष नाकाबंदी के दौरान तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग इलाके में नशे की खेप पहुंचाने वाले हैं। आरोपियों से हेरोइन और ड्रग मनी बरामद हुई है।
.
नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने गांव भाईरूपा के रहने वाले जगसीर सिंह, गांव रामपुरा के गुरदीप सिंह और गांव मेहराज के हरजिंदर सिंह को पकड़ा। आरोपियों के पास से 50 ग्राम हेरोइन और 1.27 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई है।
नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश
डीएसपी प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस नशे के कारोबार को समाप्त करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इलाके के लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।