हादसे में मृतक तिरांशु और शिवा का फाइल फोटो।
बठिंडा में संतपुरा रोड स्थित परस राम नगर ओवरब्रिज पर हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मोटरसाइकिल पर अपने घर जा रहे थे। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ने से हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.
जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक पर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान ओवरब्रिज पर संतुलन बिगड़ने से बाइक पुल के डिवाइडर से टकरा गई। दोनों युवक हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में तिरांशु (22) और शिवा (22) की मौके पर ही मौत हो गई। तिरांशु परस राम नगर का रहने वाला था। शिवा योगी नगर का रहने वाला था।
पुलिस जांच कर रही
सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड को सूचना मिली। हेल्पलाइन टीम के विक्की कुमार और संदीप सिंह गिल मौके पर पहुंचे। टीम ने दोनों के शव को अस्पताल में पहुंचाया। थाना कोतवाली के मुंशी मनजोत सिंह ने बताया कि मामले में धारा 194 बी के तहत कार्रवाई की गई है।