Homeपंजाबबठिंडा में दो बाइक सवारों की मौत: ओवरब्रिज पर बिगड़ा संतुलन,...

बठिंडा में दो बाइक सवारों की मौत: ओवरब्रिज पर बिगड़ा संतुलन, हवा में उछलकर सड़क पर गिरे; घर जा रहे थे दोनों – Bathinda News



हादसे में मृतक तिरांशु और शिवा का फाइल फोटो।

बठिंडा में संतपुरा रोड स्थित परस राम नगर ओवरब्रिज पर हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मोटरसाइकिल पर अपने घर जा रहे थे। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ने से हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

.

जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक पर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान ओवरब्रिज पर संतुलन बिगड़ने से बाइक पुल के डिवाइडर से टकरा गई। दोनों युवक हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में तिरांशु (22) और शिवा (22) की मौके पर ही मौत हो गई। तिरांशु परस राम नगर का रहने वाला था। शिवा योगी नगर का रहने वाला था।

पुलिस जांच कर रही

सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड को सूचना मिली। हेल्पलाइन टीम के विक्की कुमार और संदीप सिंह गिल मौके पर पहुंचे। टीम ने दोनों के शव को अस्पताल में पहुंचाया। थाना कोतवाली के मुंशी मनजोत सिंह ने बताया कि मामले में धारा 194 बी के तहत कार्रवाई की गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version