Homeपंजाबबठिंडा में पैरोल पर बाहर आया कैदी हेरोइन समेत गिरफ्तार: उम्रकैद...

बठिंडा में पैरोल पर बाहर आया कैदी हेरोइन समेत गिरफ्तार: उम्रकैद साल की सजा काट रहा; पहले भी नशा तस्कर मामले में पकड़ा गया – Bathinda News



पुलिस की गिरफ्त में आरोपी जयदेव।

बठिंडा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी को पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी जयदेव साईं नगर बठिंडा का रहने वाला है। सीआईए स्टाफ वन के इंचार्ज कुलदीप सिंह के अनुसार, टीम ने रिंग रोड के पास कैंट थाने के नजदीक से आरोपी को पकड़ा।

.

उसके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला कि आरोपी पर पहले से तीन अलग-अलग मामले दर्ज हैं। एक मामले में उसे उम्रकैद की सजा मिली हुई है।

जेल से पैरोल पर आने के बाद उसने फिर से नशीले पदार्थों की तस्करी शुरू कर दी थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version