बड़वानी तहसील के ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग में गुरुवार शाम 5 बजे खेत में आग लग गई। किसान कैलाश गंगाराम चौधरी ने कहा कि मैं मेरे खते पर बिजली के तारों के टकराने से हादसा हुआ है।
.
खेत में स्थित विद्युत डीपी से जुड़े तारों के टकराने से चिंगारियां निकलीं। ये चिंगारियां खेत की मेढ़ और कुएं के पास रखी सूखी लकड़ियों पर गिरीं। तेज हवा के कारण आग बढ़ गई।
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के कर्मचारियों आग बुझाई।
मौके पर अंजड नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम पहुंची। पानी के टैंकरों की मदद से करीब 2 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटनास्थल मुस्लिम समाज के मदरसे के सामने स्थित है।
हादसे की खबर लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
हालांकि खेतों में खड़ी फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन हजारों क्विंटल सूखी लकड़ियां जलकर राख हो गईं। आग की तेज गर्मी से बिजली के तार भी पिघल गए।
बताया गया कि इस टीपी के पास से तार काटने से चिंगारी निकली थी।