बदायूं6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हादसे में युवक की मौत हो गई।
बदायूं के बरेली-आगरा हाईवे पर मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई। बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के गांव सरदार नगर निवासी 36 वर्षीय नसीम नामक चालक सड़क किनारे अपनी गाड़ी का टायर बदल रहा था। इस दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
घटना बिनावर थाना क्षेत्र में घटपुरी के पास हुई। नसीम सुबह माल लेकर जा रहा था जब उसकी पिकअप का पिछला टायर फट गया। वह सड़क किनारे टायर बदल रहा था। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
वाहन चालक की तलाश कर रही पुलिस राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। बिनावर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचित किया। थाना प्रभारी अशोक कंबोज के अनुसार, परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है।