बदायूं2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मिल्किया और मरौरी गांव के बीच एमएफ हाइवे पर दो ट्रकों की टक्कर में बुलंदशहर के एक युवक की मौत हो गई। दो ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घटना उस समय हुई जब मूसाझाग के गिलोर गांव निवासी जितेंद्र (45) का चावल लदा ट्रक हाइवे पर खड़ा था। इसी दौरान बुलंदशहर के खुर्जा देहात के लालपुर चित्तौला निवासी बिलाल (25) अपने दाल लदे ट्रक के साथ तेज रफ्तार में पीछे से आया। उसका ट्रक खड़े ट्रक से जा टकराया।
हादसे में ट्रक में सवार लालपुर चित्तौला निवासी सलमान (22) बुरी तरह फंस गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से हाइड्रा की सहायता से सलमान को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घायल चालक बिलाल और जितेंद्र का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सलमान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने दोनों ट्रकों को अपने कब्जे में ले लिया है।