Homeपंजाबबरनाला सरकारी हॉस्पिटल में नशे का अवैध कारोबार: हॉस्पिटल के ओट...

बरनाला सरकारी हॉस्पिटल में नशे का अवैध कारोबार: हॉस्पिटल के ओट सेंटर से गोलियां लेकर बाहर बेच रहे मरीज, स्थानीय लोग परेशान – Barnala News


नशीली गोलियां बरामद होने के बाद बाइक को कब्जे में लेती पुलिस

बरनाला के सरकारी हॉस्पिटल में नशे का अवैध कारोबार शरेआम चल रहा है। नशा के आदी मरीज हॉस्पिटल के नशा मुक्ति केंद्र से नशा छोड़ने की दवा की गोलियां फ्री लेकर हॉस्पिटल के गेट पर ही बेच रहे हैं। इसके अलावा हॉस्पिटल के अंदर प्रतिबंधित गोलियां बेचने के मामल

.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बरनाला में हॉस्पिटल के पास नशेड़ी और नशा तस्कर मिलकर माहौल खराब कर रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। मेडिकल स्टोर मालिकों, टैक्सी और रिक्शा चालकों ने इस अवैध कारोबार के खिलाफ आवाज उठाई है और इसे रोकने के लिए संघर्ष की चेतावनी दी है। वहीं पुलिस द्वारा आज एक बाइक भी कब्जे में लिया गया, जिसमें से प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए हैं।

बरनाला सरकारी हॉस्पिटल

इस संबंध में जानकारी देते हुए बरनाला के सरकारी हॉस्पिटल के नजदीक टैक्सी ड्राइवर रिंकू, एम्बुलेंस चालक कश्मीर सिंह और रिक्शा चालक रमिंदर सिंह ने बताया कि एक तरफ सरकार कह रही है कि नशा खत्म हो गया है। लेकिन दूसरी तरफ सरकारी हॉस्पिटल में खुलेआम नशे की गोलियां बेची जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नशे के आदी लोगों को सरकारी दवा के रूप में गोलियां दी जाती हैं। जिसे मरीज हॉस्पिटल के अंदर ऊंचे दाम पर दूसरे नशेड़ियों को बेचते हैं।

उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में नशा छोड़ने के लिए जो गोली दी जाती हैं वह बिना आईडी के नहीं दी जाती। लेकिन यहां खुलेआम गोलियों के पत्ते बेचे जा रहे हैं। ऐसा काम काफी समय से चल रहा है। उन्होंने कहा कि यहां अक्सर नशे की गोलियां बेचने और खरीदने वाले लोग आपस में गाली-गलौज और मारपीट करते हैं। यहां से चोरियां भी आम होती जा रही हैं। इस संबंध में उन्होंने कई बार पुलिस अधिकारियों को लिखा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक इन लोगों का यह अवैध काम खुलेआम चलता रहता है। उन्होंने कहा कि इन नशेड़ियों के कारण वे काफी परेशान हैं। जिसका समाधान पुलिस प्रशासन को करना चाहिए। लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन ने इस समस्या का समाधान नहीं किया, तो वे अपने मेडिकल स्टोर बंद कर हॉस्पिटल के सामने धरने पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी बरनाला प्रशासन की होगी।

बाइक से बरामद की गई नशे की अवैध गोलियां

इस सबंधी डीएसपी बरनाला सतवीर सिंह ने कहा कि सरकारी हॉस्पिटल के मुख्य गेट के पास नशा छुड़ाऊ ओट सेंटर है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि नशा मुक्ति केंद्र में नशे के आदी लोग बड़ी मात्रा में नशा मुक्ति की गोलियां लेकर बेच रहे हैं। जिसको लेकर उन्होंने हॉस्पिटल प्रबंधन एसएमओ के साथ बैठक की है।

इसको लेकर पुलिस द्वारा नियमित पुलिस पेट्रोलिंग शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों से भी अपील की गई है कि वे जरूरत के मुताबिक दवा छोड़ने वाली गोलियों की मात्रा दें ताकि ऐसा माहौल न बिगड़े। उन्होंने कहा कि पुलिस अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version