हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र में स्थित गांव हसनगढ़ से एक 21 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती के भाई ने दनोदा गांव के राहुल नाम के युवक पर बहन को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। बरवाला पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर
.
बिना बताए घर से निकली
बरवाला पुलिस को दी शिकायत में लापता लड़की के भाई ने बताया कि उनकी बहन 14 अप्रैल की रात को बिना किसी को बताए घर से चली गई और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती लाल रंग का सलवार-कुर्ता पहने हुई थी। परिवार ने आस-पास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन लड़की का कहीं पर भी कोई सुराग नहीं मिला।
केस दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि राहुल नाम का युवक उनकी बहन को बहला-फुसलाकर ले गया है। दोनों के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं, जिससे परिजनों को युवती की सुरक्षा की चिंता सता रही है। कहीं लड़की के साथ कोई अनहोनी घटना ना घट जाए। बरवाला पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर धारा 127(6) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस युवती की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच कर रही है।