Homeहरियाणाबरवाला में लॉ इंटर्न को लोहे की रॉड से पीटा: गाली-गलौज...

बरवाला में लॉ इंटर्न को लोहे की रॉड से पीटा: गाली-गलौज कर स्कूटर तोड़ा, पुलिस से भी बदसलूकी, 2 पर FIR – Uklanamandi News



हिसार जिले के बरवाला के वार्ड नंबर 6 में गुरुवार रात करीब 10:40 बजे एक युवक पर रास्ता रोककर हमला करने, गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित सचिन कुमार चोपड़ा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किय

.

क़ानून के छात्र /लॉ इंटर्न सचिन कुमार चोपड़ा निवासी बरवाला ने बताया कि 10 अप्रैल की रात को वह हिसार से अपने घर लौट रहा था, जब जयबीर ने गली में बाइक खड़ी कर रास्ता रोका। सचिन ने हॉर्न बजाकर रास्ता मांगा, लेकिन जयबीर ने स्कूटी की चाबी छीन ली और गाली-गलौज शुरू कर दी। उसने सचिन का गला पकड़कर धमकी दी और अपने साथी सुनील को बुला लिया।

पुलिस से भी अभद्रता की

उसके बाद सचिन ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जयबीर को हटने को कहा, लेकिन उसने पुलिस से भी अभद्रता की। पुलिस ने सचिन को स्कूटी की चाबी दिलवाकर थाने में शिकायत दर्ज करने को कहा।

इसके बाद सुनील और जयबीर ने फिर से सचिन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने सचिन को स्कूटी से गिराकर लात-घूंसे मारे, लोहे की वस्तु और रॉड से चोटें पहुंचाईं, जिससे उसका दांत हिल गया तथा उसका मोबाइल भी टूट गया। मौके पर मौजूद सचिन के दोस्त अजय और रामप्रसाद ने उसे बचाया। भीड़ जमा होने पर आरोपी धमकी देकर फरार हो गए।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

सचिन को सिविल अस्पताल बरवाला में इलाज करवाया, जहां डॉक्टरों ने पांच जगहों पर चोटें बताई और उसे हिसार रेफर किया। पुलिस ने सचिन की शिकायत और मेडिको-लीगल रिपोर्ट के आधार पर जयबीर और सुनील के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version