हरियाणा कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने गांवों का दौरा किया।
बरवाला में आज लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव शिकारपुर में मनरेगा योजना के तहत राम भगत के खेत से बनी सिंह के खेत तक के आईपीबी रास्ते का निर्माण का शिलान्यास भी किया।
.
कैबिनेट मंत्री ने बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव ढ़ाणी रायपुर, रायपुर, शिकारपुर तथा नियाणा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक नारे के साथ हर वर्ग के लिए बिना भेदभाव के कार्य करवाती है।
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को निम्न फसलों पर एमएसपी की गारंटी देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार बाजार में उनकी फसल के कम भाव की भरपाई खुद करेगी। इसके लिए किसानों का चिंता करने की जरूरत नहीं है सरकारी उनकी चिंता स्वयं करेगी।
रास्ते का निर्माण का शिलान्यास करते हुए मंत्री।
फसल मुआवजे के रूप में 14 हजार करोड़ रुपए देने का काम किया कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने किसानों के फसल मुआवजे के रूप में 14 हजार करोड़ रुपए देने का काम किया है। उन्होंने गांव ढ़ाणी रायपुर में ग्रामीणों की मांग पर बीसी चौपाल के लिए 5 लाख, एससी चौपाल के लिए शेड बनवाने और खेत के तीन कच्चे रास्तों का पक्का करवाने की घोषणा की।
इसके अलावा गांव के अटल पार्क की चारदीवारी का एस्टिमेट भिजवाने के बाद उसका निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन भी दिया। गांव रायपुर में ग्रामीणों की मैन चौपाल के नवनिर्माण और एससी चौपाल की रिपेयरिंग की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने कहा एस्टिमेट बनवाकर भिजवाएं निर्माण राशि भेज दी जाएगी। इसके अलावा बूस्टिंग स्टेशन बनवाने तथा पानी की निकासी के लिए नाले की मांग को भी स्वीकार किया।
गांव शिकारपुर में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने ग्राम पंचायत की मांग पर सामान्य व एससी चौपाल के लिए 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की। गांव के तीन कच्चे रास्तों को पूरा करने के साथ-साथ, दोनों जोहड़ों का सौंदर्यीकरण, पानी निकासी का उचित प्रबंध करवाने का भी आश्वासन दिया। इसी प्रकार गांव नियाणा में कैबिनेट मंत्री ने लाइब्रेरी, खिलाड़ियों एवं गांव की सातों चौपालों के लिए 5-5 लाख रुपए, खिलाड़ियों के लिए खेल किट आदि के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।