हाथियों के कुचलने से ग्रामीण की मौत
बलरामपुर जिले के राजपुर क्षेत्र में जंगली हाथी ने एक पहाड़ी कोरवा को कुचलकर मार डाला। राजपुर वन परिक्षेत्र में दो दिनों पूर्व 35 हाथियों का दल प्रवेश कर गया है। हाथियों के दल से अलग होकर विचरण कर रहा आठ हाथियों के दल ने बीती रात चिलमा जंगल से सटे नर्स
.
जानकारी के मुताबिक, वन परिक्षेत्र राजपुर के ग्राम पंचायत चिलमा के जंगल से से नर्सरी में बीती रात पहाड़ी कोरवा चमरा राम (60) का सामना 8 हाथियों के दल से हो गया। हाथियों ने चमरा राम को पटक दिया एवं कुचल दिया। ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। जहां घटना हुई, वहीं पास ही मृतक पहाड़ी कोरवा का घर है। हाथियों के दल के पहुंचने पर अन्य परिवार के सदस्यों ने भागकर जान बचाई।
रात में हाथी फसलों को पहुंचा रहे नुकसान
वन अमला कर रहा ग्रामीणों को सतर्क घटना की सूचना मिलने पर रविवार सुबह राजपुर एसडीओ रवि शंकर श्रीवास्तव, रेंजर महाजन साहू घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीओ रविशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय 35 हाथियों का बड़ा दल क्षेत्र में घूम रहा है। इनमें से आठ हाथियों का एक समूह चिलमा गांव तक पहुंच गया है। पिछले कई दिनों से यह दल आसपास के इलाकों में घूम रहा है, जिससे फसल और संपत्ति को भारी नुकसान हो रहा है।
राजपुर इलाके में विचरण कर रहा हाथियों का दल
वनविभाग द्वारा हाथियों के दल के विचरण की सूचना देकर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। हाथियों द्वारा फसलों को पहुंचाए गए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। क्षेत्र में गन्ना एवं धान की फसल तैयार है, जिसकी रखवाली के लिए ग्रामीण खेतों में जा रहे हैैं।
वन अमले द्वारा ग्रामीणों को रात में घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। ग्रामीण घर एवं फसलों की रखवाली के लिए रतजगा कर रहे हैं।