हरियाणा के भिवानी के बवानी खेड़ा के वार्ड 6 में एक व्यक्ति के घर में बने गैरेज में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी हो गया। शाम को 4 बजे बाइक यहां पर खड़ा किया गया, दो घंटे बाद ये गायब मिली। बवानी खेड़ा थाना में पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
.
बवानी खेड़ा के वार्ड 6 निवासी योगेश कुमार ने बताया कि उसका मोटरसाइकिल उसके भाई प्रतीक महता के नाम पर है और उसका भाई काम के सिलसिले में बाहर रहता है। मोटरसाइकिल का प्रयोग उसके द्वारा किया जाता है। शनिवार को उसका मोटरसाइकिल उसके घर में बने गैरेज में शाम 4 बजे खड़ा किया था। लगभग दो घंटे बाद देखा तो उसका मोटरसाइकिल मौजूद नहीं था।
उसने अपने आस पड़ोस, जानकारों सहित अन्य स्थानों पर पता किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। चोरी हुए वाहन की कीमत लगभग 45 हजार रुपए है। थक हार कर योगेश कुमार ने इसकी शिकायत थाना बवानी खेड़ा में दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
बवानी खेड़ा थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि गैरेज से मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत प्राप्त हुई है। मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज के सहारे चोर की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।