भिवानी के बवानी खेड़ा में 18 वर्षीय लड़की घर से बिना बताए लापता हो हो गई। लेकिन दो दिन बाद भी वह वापस नहीं लौटी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है।
.
बलियाली गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस काे बताया कि उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। सभी शुक्रवार की रात को परिवार के साथ सोए थे, लेकिन बेटी सुबह बिस्तर से गायब मिली। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला।
उन्होंने कहा कि आजकल युवतियों के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं को सुनकर रूह कांप जाती है। इसी डर से उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्हें अपनी बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका है।
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम लड़की की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच की जा रही है।