Homeहरियाणाबवानी खेड़ा में 18 वर्षीय लड़की लापता: बिना बताए घर से...

बवानी खेड़ा में 18 वर्षीय लड़की लापता: बिना बताए घर से निकली; पिता बोले- रात में सभी साथ सोए थे, सुबह बेटी गायब – Bawani khera News



भिवानी के बवानी खेड़ा में 18 वर्षीय लड़की घर से बिना बताए लापता हो हो गई। लेकिन दो दिन बाद भी वह वापस नहीं लौटी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है।

.

बलियाली गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस काे बताया कि उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। सभी शुक्रवार की रात को परिवार के साथ सोए थे, लेकिन बेटी सुबह बिस्तर से गायब मिली। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला।

उन्होंने कहा कि आजकल युवतियों के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं को सुनकर रूह कांप जाती है। इसी डर से उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्हें अपनी बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका है।

थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम लड़की की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version