Homeहरियाणाबहादुरगढ़ फैक्टरी में चोरों ने लगाई सेंध: ताला तोड़ ले गए...

बहादुरगढ़ फैक्टरी में चोरों ने लगाई सेंध: ताला तोड़ ले गए लाखों का सामान, बर्तनों पर भी कर दिया हाथ साफ – Jhajjar News



झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में रविवार की रात को चोरों ने एक फैक्ट्री को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। चोरों ने देर रात फैक्ट्री में रखा मशीनें, इन्वर्टर बैटरी और बर्तन चुरा लिए। पुलिस को अज्ञात चोरों के शिकायत दी गई है। पुलिस ने मामला

.

बहादुरगढ़ शहर में रविवार की रात में अज्ञात चोरों ने एक निजी फैक्ट्री में ताला तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है। साहिल सरीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि रात के समय में अज्ञात चोरों ने फैक्ट्री में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सुबह करीब साढ़े बजे जब फैक्ट्री में लेबर पहुंची तो गेट का ताला टूटा हुआ था। लेबर ने फोन करके सूचना दी कि फैक्ट्री में चोरी हुई है।

साहिल सरीन ने बताया कि उनकी फैक्ट्री से करीब दो लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है। रविवार की रात को एक से दो बजे बीच में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version