ब्राह्मण महासभा के सदस्यों ने की बैठक
झज्जर के गांव देवरखाना में रविवार को ब्राह्मण महासभा की बैठक हुई। जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया गया। बैठक में राज प्रधान देवरखाना और पंडित संत सुरेहती महासचिव की अध्यक्षता में कार्यकारिणी सदस्यों ने कहा
.
राज प्रधान ने स्पष्ट किया कि यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि मोहनलाल बड़ौली की वजह से हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनी है, जिसे कुछ शरारती तत्व हजम नहीं कर पा रहे हैं। महासभा ने मामले में षड्यंत्र करने वालों की जांच की मांग की है और दोषियों को सजा देने की मांग की है।
बैठक में ब्राह्मण समाज के प्रमुख नेताओं में रामेश दरोगा, धरमवीर गुढा, सुभाष कलोई, योगेश, श्रीभगवान सिलानी, समेराम, विवेक कुमार, विजय कुमार, अंकित शर्मा छबीली, जागदीश सिलानी, दीपक दादरी, प्रमोद कुमार खरहर, बाल किशन भदाना सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य और ग्रामीण मौजूद रहे।