एसडीएम कमलेश नीरज ने इसके आदेश जारी किए हैं।
उमरिया में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नए साल पर होने वाली पार्टियों पर 5 जनवरी तक एसडीएम ने रोक लगा दी है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कमलेश नीरज ने इसके आदेश जारी किए हैं।
.
इन कार्यों पर लगा प्रतिबंध
आदेश में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर और बफर जोन के साथ, इको सेंसेटिव जोन, अति संवेदनशील वन्य प्राणी बाहुल्य क्षेत्रों में भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत क्षेत्र में वैवाहिक कार्यक्रम, जुलूस रैली, धरना-प्रदर्शन, खेल प्रतियोगिता, पटाखे, पार्टी, चलित वाहन में टीवी, एलसीडी, ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर 5 जनवरी शाम 5 बजे तक प्रतिबंध लगाया है।
वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए फैसला
उन्होंने बताया कि नव वर्ष के आगमन पर अधिक तेज वाद्य यंत्र, डीजे में तेज ध्वनि के साथ गाना बजाने, आतिशबाजी, रंग बिरंगी लाइटों का उपयोग किया जाता है। कोर और बफर जोन में वन्यजीवों के रहवास प्राकृतिक जीवन यापन, वन्य प्राणियों के परेशानी होती है। जिसको लेकर प्रतिबंध लगाया गया है।