जब कोलियरी प्रबंधन ने पाइप हटाने के लिए कर्मियों को भेजा, तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।
धनबाद के बाघमारा में पानी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तेतुलमारी कोलियरी के कर्मियों को बंधक बना लिया। यह घटना तब हुई जब कोलियरी प्रबंधन ने पुराने पानी के पाइप हटाने का फैसला किया।
.
पाण्डेडीह दुर्गा मंदिर के पास लगे पाइप कई सालों से बंद थे। इनसे पहले इलाके में पानी की आपूर्ति होती थी। ग्रामीण आज भी उम्मीद लगाए बैठे थे कि इन पाइपों से फिर पानी मिलेगा।
पानी की सप्लाई बहाल करने का आश्वासन
जब कोलियरी प्रबंधन ने पाइप हटाने के लिए कर्मियों को भेजा, तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने विरोध करते हुए कर्मियों को बंधक बना लिया। ग्रामीणों की मांग थी कि पहले पानी की सप्लाई की गारंटी दी जाए।
करीब 3 घंटे तक चले विरोध के बाद प्रबंधन ने जल्द ही पानी की सप्लाई बहाल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने कर्मियों को छोड़ दिया।