अंबेडकर समाज दल की विशेष बैठक मैडम रीटा कश्यप और मैडम मोनिका के नेतृत्व में हुई। बैठक में बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों पर चर्चा हुई। उन्होंने सभी को समान माना। जाति के आधार पर भेदभाव नहीं किया। मानवता की सेवा को प्राथमिकता दी। उनके विचारों से प्रेरि
.
राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सन्नी दानव ने उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया। आने वाले दिनों में उन्हें नियुक्ति पत्र देकर अंबेडकर सम्मान दल में शामिल किया जाएगा। मैडम मोना ग्रोवर और मैडम रिम्पी राजपूत ने कहा कि वे अंबेडकर समाज दल के साथ मिलकर समाज और मानवता की सेवा करेंगी। इस मौके पर अंबेडकर समाज दल की टीम शामिल हुई, जिसमें जसपाल सिंह मट्टू, मुकेश भट्टी, जगदीप अटवाल, गुरताज सिंह कल्याण, रणजीत सिंह गुमटाला, कमलजीत सिंह भट्टी, चरणजीत, महिला विंग अध्यक्ष मैडम मुमता, राकेश गिल, रमेश मेशा, हैप्पी भगत, बलजीत सिंह लाली, सतनाम सिंह मजीठा रोड, पीटर प्रधान, करण वीर, परवीन शर्मा, हीरा संधू और कई अन्य साथियों ने भाग लिया।