सरफराज वारसी| बाराबंकी2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बाराबंकी जिला अस्पताल में मरीजों लगी भीड़।
बाराबंकी जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। सोमवार को महज 6 घंटे में ओपीडी में 1850 से अधिक मरीज पहुंचे। फिजिशियन, बाल रोग, नेत्र, चर्म, सर्जरी, हड्डी और ईएनटी विभागों में सबसे अधिक भीड़ देखी गई।
मरीजों को पर्चा बनवाने से लेकर डॉक्टर को दिखाने तक डेढ़ से दो घंटे का समय लग रहा है। उमस भरी गर्मी में पंखे और कूलर की कमी से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीपी सिंह के अनुसार अस्पताल में बेड की संख्या कम है। उन्होंने कई बार 300 बेड की मांग की है। मौसम बदलने और खानपान में लापरवाही के कारण लूज मोशन, बुखार, उल्टी-दस्त के मरीज बढ़े हैं।
पर्चा काउंटर पर लगी मरीजों की लंबी कतार।
डॉक्टर्स की टीम सीमित संसाधनों में भी हर मरीज का इलाज कर रही है। इमरजेंसी के मरीजों का इलाज स्ट्रेचर पर ही शुरू कर दिया जाता है। गंभीर मरीजों को रेफर भी किया जाता है। अस्पताल प्रशासन का प्रयास है कि कोई मरीज बिना इलाज के न लौटे।