बालाघाट कलेक्ट्रेट में पीने के पानी की व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी के मौसम में यहां आने वाले लोगों को पानी के लिए बाहर के होटलों का रुख करना पड़ रहा है।
.
कलेक्ट्रेट में कई विभागों के कार्यालय हैं, जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं। विशेषकर मंगलवार को जनसुनवाई और रजिस्ट्री कार्यालय में अधिक भीड़ होती है। परिसर में एक वाटर कूलर है, लेकिन वह ऐसी जगह पर स्थित है जहां लोगों की नजर कम ही जाती है।
एक वाटर कूलर पड़ा खराब
प्रवेश द्वार पर पहले एक वाटर कूलर लगा था, जो करीब एक महीने से खराब है। इससे उसे हटा दिया गया है। उसी स्थान पर एक चबूतरा बनाया गया है और टीन का शेड भी तैयार किया गया है, जहां नया वाटर कूलर लगाया जाना है।
पहले यहां पर वाटर कूलर लगा थो, जो खराब होने से हटा दिया गया।
पानी की बोतल खरीद रहे लोग
परसवाड़ा से आए शिवदयाल बोपचे ने बताया कि उन्हें पानी पीने के लिए बाहर होटल जाना पड़ा। रजिस्ट्री कार्यालय आए एक ग्रामीण ने कहा कि वे पहले से ही पानी की बोतल लेकर आए थे।
कार्यालय अधीक्षक एस.के. बनवाले ने कहा कि नए वाटर कूलर की व्यवस्था जल्द की जाएगी। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि नया वाटर कूलर कब तक लगाया जाएगा।