Homeराज्य-शहरबालाघाट के 10 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस: तीन दिन में लौटानी...

बालाघाट के 10 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस: तीन दिन में लौटानी होगी अतिरिक्त वसूली, NCERT के अलावा प्राइवेट किताबें खरीदने का दबाव डालने पर एक्शन – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट के 10 स्कूलों को नोटिस, 1200 की जगह वसूले 5000

बालाघाट में निजी स्कूल की ओर से छात्रों और अभिभावकों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ डालने का मामला सामने आया है। कलेक्टर द्वारा गठित जांच समिति ने पाया कि जिले के 10 अशासकीय स्कूल एनसीईआरटी की किताबों के साथ-साथ निजी प्रकाशकों की किताबें भी छात्रों को खरीदन

.

जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार, कक्षा 1 से 8 तक के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकों का मूल्य 1100 से 1200 रुपए के बीच है। लेकिन इन स्कूलों ने छात्रों से 5000 रुपए तक वसूल किए।

10 अशासकीय स्कूल एनसीईआरटी की किताबों के साथ-साथ निजी प्रकाशकों की किताबें भी छात्रों को खरीदने के लिए मजबूर कर रहे थे।

कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी 10 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही तीन दिन के भीतर अतिरिक्त वसूली गई राशि को अभिभावकों को वापस करने का आदेश दिया है।

इस मामले में शामिल स्कूलों में ओजल ग्लोबल स्कूल, सेंट मेरी इंग्लिश मीडियम स्कूल, पाठशाला स्कूल, जॉनशन किड्स स्कूल, बालाघाट पब्लिक स्कूल, गुरुदेव पब्लिक स्कूल कायदी, ग्रीनवेली पब्लिक स्कूल डोंगरिया, सतपुड़ा वेली पब्लिक स्कूल गर्रा, गोल्डन ट्यूलिप इंटरनेशनल स्कूल कटेदरा और डीपीएस सेकेंडरी स्कूल खुरसोड़ी हैं। यह कार्रवाई शिक्षा विभाग की ओर से अभिभावकों और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए की गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version