Homeराज्य-शहरबालाघाट में दिन दहाड़े बुजुर्ग महिला से लूट: नमाज के दौरान...

बालाघाट में दिन दहाड़े बुजुर्ग महिला से लूट: नमाज के दौरान घर में घुसा नकाबपोश; बंदूक दिखाकर सोने के जेवर लेकर फरार – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट में शुक्रवार दोपहर एक से दो बजे वार्ड-9 मदीना मस्जिद के पास एक नकाबपोश ने बुजुर्ग महिला से सोने के जेवर लूट लिए। घटना के वक्त पीड़ित बुजुर्ग रिजवाना बेगम के घर में कोई नहीं था। परिवार के सभी लोग जुमे की नमाज पढ़ने गए थे।

.

घटना की सूचना पर जांच में पहुंची पुलिस।

गोली मारने की धमकी देकर फरार हुए बदमाश

इसी दौरान एक नकाबपोश उनके घर में घुस गया। उसने रिजवाना बेगम पर बंदूक तान दी। बदमाश ने उन्हें धमकी दी कि घर के बाहर दो और लोग मौजूद हैं। फिर उसने महिला के गले से सोने की चेन और कान के बाले छीनने के बाद भाग गए। बदमाश ने महिला को जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने कहा अगर शोर मचाया और किसी को बुलाया तो गोली मार दूंगा। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पीड़िता ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। बाद में परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी।

कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version