बालोद में बिना अनुमति कृषि भूमि पर प्लॉटिंग
बालोद जिले के ग्राम बोहारडीह में कंवर मार्ग पर विद्युत विभाग दफ्तर के सामने की जमीन पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही है।
.
जमीन कारोबारियों ने सिंचाई के नाले को पाट दिया था। ग्रामीणों के विरोध के बाद नाला फिर से खोदा गया। अब वहां पुलिया डालने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा घास वाली जमीन पर मुरम डालकर उसे समतल किया जा रहा है।
खसरा नंबर 47/1 की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पटवारी और तहसीलदार से की है। ग्राम प्रमुख रेखराम ओटी के अनुसार, शिकायत के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
व्यापारियों पर आरोप, ग्रामीणों को किया जा रहा गुमराह
ग्रामीणों का आरोप है कि इस अवैध प्लॉटिंग में कपड़ा व्यापारी और मुरम व्यापारी शामिल हैं। जमीन कारोबारी ग्रामीणों से गांव में बैठक का वादा करके टाल रहे हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कराने की बात कही है।
लेआउट तैयार, सरपंच को मिल रही धमकियां
अवैध प्लॉटिंग के लिए कृषि भूमि का चयन किया गया है और इस पर लेआउट भी तैयार किया जा चुका है। सरपंच राजेंद्र कुमार साहू ने बताया कि पंचायत से किसी प्रकार की अनुमति या अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा,ग्रामीणों के साथ हमने तहसील कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। इन जमीन कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मुझे लगातार फोन कर परेशान किया जा रहा है।
अन्य इलाकों में भी हो रही अवैध प्लॉटिंग, जारी होगा स्थगन आदेश
SDM राम सोनकर ने बताया कि बालोद के अन्य इलाकों में भी अवैध प्लॉटिंग की शिकायतें आई हैं। उन्होंने कहा कि जांच कर स्थगन आदेश जारी किया जाएगा। पटवारी और तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।
दानिटोला में भी अवैध प्लॉटिंगराजस्व विभाग की वेबसाइट के अनुसार, दानिटोला में खसरा नंबर 26/1 और 887/5 पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही है। प्रशासन ने इन मामलों की भी जांच के आदेश दिए हैं।