बालोद जिले के पुरूर थाना क्षेत्र में जगतरा टोल प्लाजा के पास बाइक सवार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसे। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। रात के अंधेरे में बाइक सवारों को ट्रक दिखाई नहीं दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, हादसे के बाद घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने बगीचा निवासी राम मूर्ति ग्वाल को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल का अस्पताल में इलाज जारी है। एक दिन पहले इसी जगह खड़े ट्रक में महिंद्रा कंपनी की यात्री बस टकराने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी। कुछ दिन पहले एक बाइक सवार युवक की भी मौत हुई थी। मरकाटोला घाट से पुरूर तक के मार्ग पर सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती हैं।
Source link