Homeबिहारबिजली के तार से ट्रैक्टर में लगी आग: कटिहार में किसान...

बिजली के तार से ट्रैक्टर में लगी आग: कटिहार में किसान जलते हुए वाहन को गांव से ले गया बाहर, सबको बचाने में खुद झुलसा – Katihar News


कटिहार के अमदाबाद थाना क्षेत्र में किसान की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। मोहम्मद हक साहेब अपने खेत से गेहूं की फसल लेकर मुरलीराम टोला पहुंचे थे। इसी दौरान उनका ट्रैक्टर बिजली के तार की चपेट में आ गया।

.

तार के संपर्क में आते ही गेहूं में आग लग गई। हक साहेब ने तुरंत निर्णय लिया और जलते ट्रैक्टर को गांव से बाहर की ओर ले गए। उन्होंने अपना ट्रैक्टर बचाने के बजाय पूरे गांव की सुरक्षा को प्राथमिकता दी। वे चाहते तो गांव में ही ट्रैक्टर को खाली कर सकते थे।

ट्रैक्टर जलकर राख हो गया।

हक साहेब झुलसा

इस बहादुरी भरे कार्य में हक साहेब खुद भी झुलस गए। उन्हें तत्काल अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया है।

स्थानीय निवासी नैमुल ने बताया कि हक साहेब ने गांव को बचाने के लिए अपने ट्रैक्टर की परवाह नहीं की। घटना के बाद से पूरे इलाके में उनकी बहादुरी की चर्चा हो रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version