अभिषेक सिंह | सीतापुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने मामले की जांच की।
सीतापुर के लहरपुर क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज में दर्दनाक हादसा हुआ। टेंट लगाने के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान बालक राम (30) के रूप में हुई है। वह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवर पुरवा, मजरा बसंतीपुर का रहने वाला था।
घटना मातनपुरवा के पास स्थित डिग्री कॉलेज में हुई। शनिवार दोपहर को बालक राम टेंट लगा रहे थे। इसी दौरान उनका पैर कॉलेज की छत पर लगे बिजली के तार से छू गया। करंट लगने से वे गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर मौजूद लोग उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद गमगीन परिजन।
लिखित शिकायत नहीं दी अस्पताल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। नगर चौकी प्रभारी विजय शंकर पांडे मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी विजयेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पूरे गांव में शोक का माहौल है।