Homeउत्तर प्रदेशबिजली चेकिंग करने गए बिजली कर्मियों की जमकर पिटाई वीडियो: आजमगढ़...

बिजली चेकिंग करने गए बिजली कर्मियों की जमकर पिटाई वीडियो: आजमगढ़ में लाइनमैन और JE के साथ जमकर मारपीट, 10 आरोपियों के विरुद्ध थाने में दिया शिकायती पत्र – Azamgarh News


आजमगढ़ में बिजली की चेकिंग करने गए लाइनमैन और JE के साथ जमकर मारपीट, वीडियो।

आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र में बिजली चेकिंग करने गए बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ जमकर मारपीट का वीडियो सामने आया है।

.

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता कि किस तरह से बिजली का कनेक्शन काटने से बौखलाए आरोपियों ने लाइनमैन को जमकर पीटा। मामले की जानकारी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने थाने की पुलिस को दी। जब तक थाने की पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक आरोपी फरार हो गए थे। इस मामले में जूनियर इंजीनियर मोहम्मद यासीन निजामाबाद थाने में छह नामजद और चार अज्ञात के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आजमगढ़ में बिजली की चेकिंग करने गए लाइनमैन और JE के साथ जमकर मारपीट, वीडियो।

33 हजार बकाया पर काटी गई थी बिजली

आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादादपुर में बिजली विभाग की टीम तीन दिन से लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इस अभियान के अंतर्गत जो भी बड़े बकायदार हैं उनकी बिजली काटी जा रही है। इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही ओटीएस योजना के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।

इस अभियान का मुख्य मकसद है कि बिजली की जो भी बकायदार है। वह सरकार द्वारा चलाई जा रही छूट का लाभ उठाएं। इसी को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर मोहम्मद यासीन लाइनमैन सलीम मनीष और बिजली विभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ चेकिंग करने गए थे।

इस दौरान बिजली विभाग के कर्मचारी जैसे ही बादामी देवी जिनका 33 हजार बिजली का बकाया था। जैसे ही लाइन काटने के लिए लाइनमैन सलीम खंभे पर चढ़ा। आरोपी गाली गलौज करने लगे। इसके साथ ही आरोपियों ने लाइनमैन सलीम और मनीष के साथ जमकर मारपीट की। आरोपी यही नहीं रुक आरोपी जूनियर इंजीनियर मोहम्मद यासीन के साथ भी हाथापाई की।

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। हालांकि इस दौरान बिजली विभाग में 15 बिजली बकायेदारों के कनेक्शन भी काट दिए।

इस मामले में जूनियर इंजीनियर मोहम्मद यासीन ने निजामाबाद थाने में छह नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया है। इन आरोपियों में सोनू पुत्र रमेश, पप्पू पुत्र शिव गोविंद, मुकेश पुत्र लल्लूराम, लल्लू पुत्र मुन्नराम, सर्वेश पुत्र लल्लूराम और गुड्डू पुत्र राजेंद्र प्रमुख हैं। इसके साथ ही इस मामले में चार अज्ञात आरोपी भी हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version