Homeराज्य-शहरबिजली संकट से कारोबार हो रहा प्रभावित - Bhind News

बिजली संकट से कारोबार हो रहा प्रभावित – Bhind News



बिजली कंपनी रौन में 5 एमवीए के दो पावर ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं, जिसमें से एक ट्रांसफॉर्मर पिछले 12 दिन से खराब है। एक पावर ट्रांसफार्मर खराब होने पर बिजली कंपनी द्वारा दूसरे ट्रांसफॉर्मर से नगर सहित ग्रामीण इलाकों में दो-दो घंटे बिजली सप्लाई की जा र

.

गौरतलब है कि रौन नगर सहित आसपास के 30 ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई के लिए बिजली कंपनी परिसर में दो 5 एमवीए के दो पावर ट्रांसफार्मर रहे हुए हैं। जिनमें से एक ट्रांसफार्मर 12 दिन पहले अचानक फेल हो गया। पावर ट्रांसफार्मर खराब होने के साथ ही क्षेत्र में बिजली संकट गहरा गया।

नगरवासी बताते हैं कि पावर ट्रांसफॉर्मर के खराब होने से बिजली अधिकारी नगर सहित ग्रामीण इलाकों में दो-दो घंटे बिजली की सप्लाई दे रहे हैं। जिसकी वजह से लोग पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं। वहीं बाजार में व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा किसान फसलों की सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं। नगरवासी बताते हैं कि पर्याप्त बिजली नहीं मिलने की वजह से इन्वर्टर और मोबाइल चार्ज भी नहीं हो पा रहे हैं। इधर जेई अ​मित शर्मा का कहना है कि 5 एमवीए ट्रांसफार्मर आ चुका है, जल्द पर्याप्त बिजली की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version