Homeछत्तीसगढबिलासपुर में हल्की बारिश की संभावना: गर्मी और उमस से लोग...

बिलासपुर में हल्की बारिश की संभावना: गर्मी और उमस से लोग परेशान, 34 डिग्री पहुंचा तापमान, खेतों में लहलहा रही धान की फसलें – Bilaspur (Chhattisgarh) News


 छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार की सुबह आसमान पर उमड़ते घुमड़ते बादलों ने मौसम सुहाना कर दिया।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार की सुबह आसमान पर उमड़ते घुमड़ते बादलों ने मौसम सुहाना कर दिया। इसका लुत्फ उठाने के लिए कंपनी गार्डन, रिवर व्यू रोड, लिंक रोड और सबसे बड़े पुलिस ग्राउंड पर युवाओं की भीड़ खेलकूद में मस्त नजर आई। बारिश नहीं होने के कारण ताप

.

रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी हरिप्रकाश चंद्रा ने बताया कि मानसून अब विदाई की ओर है, इसलिए सिस्टम धीरे धीरे कमजोर हो रहा है। कहीं कहीं बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश भी होने की संभावना है।

बिलासपुर में इस बार धान की फसल अच्छी होगी।

उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश अधिक

मौसम विज्ञानी ने बताया कि चक्रवात भारतीय क्षेत्र के बाहर चला गया है, इसलिए सिस्टम कमजोर होते जा रहा है। उन्होंने बताया कि मानसून द्रोणिका परसों से आएगा, जिससे उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश अधिक और दक्षिण छत्तीसगढ़ में कम होगी।

जिले में इस बार धान की भरपूर पैदावार

पाराघाट के किसान संतोष दुबे की मानें तो हालिया बारिश से धान के खेतों को अभी हफ्ते भर पानी की जरूरत नहीं है। 90 दिन में होने वाली अर्ली वेरायटी के धान में गोलाई(गांठ पड़ने और दाने आने) आने लगी है, लेकिन 130 दिन में होने वाले धान में अभी देरी है। उन्होंने कहा कि अब तक की स्थिति बहुत अच्छी है और आगे भी सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जिले में इस बार धान की भरपूर पैदावार होने की संभावना है।

पुलिस ग्राउंड पर युवाओं की भीड़ खेलकूद में मस्त नजर आई।

न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड

बहतराई स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार को बिलासपुर शहर का न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 1 जून से अब तक बिलासपुर शहर में 922 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

बारिश नहीं होने के कारण 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं।

जिले में अब तक 33 इंच बारिश हो चुकी

अधीक्षक भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 1 जून से आज दिनांक तक 850.02 मिमी यानी 33 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। सितंबर में रिकार्ड 493 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से केवल एक फीसदी कम है। जिले में पिछले 10 वर्षों की औसत वर्षा 873.9 मिमी रिकार्ड की गई थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version