Homeराज्य-शहरबिलासपुर में 2 महिला समेत 3 नशा तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने...

बिलासपुर में 2 महिला समेत 3 नशा तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने बरामद किया 6 किलो चरस, चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी – Bilaspur (Himachal) News



बिलासपुर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने चरस की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथ 3 नशा तस्कर लगे। जिनके कब्जे से करीब 7 किलो चरस बरामद किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिर

.

पुलिस ने बलोह टोल के पास मल्यावर में नाके के दौरान चेकिंग कर रही थी। तभी उधर से गुजरने वाले तीनों नशा तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया। जिसमें एक पुरुष और 2 महिलाएं शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 किलो 805 ग्राम चरस बरामद की है।

डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम ने कुल्लू की ओर से आ रही एक दिल्ली नंबर की गाड़ी को शक के आधार पर रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई।

मदन धीमान ने बताया कि यह खेप अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। पुलिस ने तुरंत आरोपियों को हिरासत में ले लिया और मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह खेप कहां ले जाई जा रही थी और इसके पीछे कौन सा गिरोह सक्रिय है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version