बीकेटी थाना क्षेत्र के कस्बा में स्थित ज्वैलर्स की दुकान से अंगूठी चोरी करने वाली युवती को दुकानदार ने अंगूठी सहित पकड़ा है। गुरुवार शाम को हुई इस घटना में युवती अंगूठी खरीदने के बहाने से चोरी की थी। इस घटना की सूचना दुकानदार ने बीकेटी पुलिस को दी।
.
युवती ने पूछताछ में आपना नाम सीमा पुत्री ओमप्रकाश निवासी वेलसापुर थाना रामपुर कलां जिला सीतापुर बताया। युवती के पास से चोरी की गई अंगूठी भी पुलिस ने बरामद किया है। दुकानदार राहुल सोनी ने बताया कि युवती ने एक अंगूठी पसंद की थी। आनलाइन पेमेंट करने की बात कही। भुगतान नहीं होने पर वह बैंक के एटीएम में गई लेकिन भुगतान नहीं हो पाने पर शक के आधार पर दुकानदार ने अपनी सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि युवती एक अंगूठी चोरी कर ले गई है।
दुकानदार ने बताया कि पिछले धनतेरस के दिन दुकान से युवती द्वारा दो अंगूठी चोरी की जा चुकी है। इस बार वह पकड़ी गई है। बीकेटी थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि युवती को जेल भेजा जा रहा है।