रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह
BCCI Central Contract: बीसीसीआई की ओर से भारतीय खिलाड़ियों के लिए जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया जा सकता है। वैसे तो अभी तक इसकी घोषणा हो जानी चाहिए थी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कारण इसमें कुछ देरी जरूर हुई है। अब भारतीय खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर वापस आ चुके हैं, ऐसे में कभी भी बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर सकता है। जब ऐसा होगा, तब होगा, लेकिन इससे पहले आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि बीसीसीआई की ओर से सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के तहत खिलाड़ियों को अभी क्या सैलरी दी जाती है। साथ ही उन खिलाड़ियों के नाम भी जान लीजिए, जो इस वक्त सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की टॉप लिस्ट में शामिल हैं।
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए बनाई हैं चार कैटेगरी
बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के लिए चार कैटेगरी बनाई हुई हैं। इसमें सबसे पहले ग्रेड ए प्लस आता है। इसके बाद ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी की बारी आती है। मौजूदा वक्त की बात की जाए तो बीसीसीआई ने ग्रेड ए प्लस में केवल चार ही खिलाड़ियों को जगह दी है। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का नाम आता है। ग्रेड ए प्लस के खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से सालाना 7 करोड़ रुपये की रकम दी जाती है।
ग्रेड ए और बी में आने वाले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी
इसके बाद आता है ग्रेड बी। इसमें इस वक्त गिने चुने खिलाड़ी ही शामिल हैं। इसमें हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल और अक्षर पटेल का नाम आता है। इस ग्रेड के खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से साल के 5 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। बात अगर ग्रेड बी की करें तो इसके तहत बीसीसीआई खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपये सालना देती है। सबसे आखिर में आती है ग्रेड सी। इसमें एक करोड़ रुपये खिलाड़ियों को देने का नियम बनाया गया है। इसमें बहुत सारे खिलाड़ी शामिल हैं। जो इस वक्त टीम इंडिया के लिए नहीं भी खेल रहे है, लेकिन रिटायरमेंट नहीं लिया है, उन्हें भी ये पैसे दिए जाते हैं।
हर मैच के हिसाब से खिलाड़ियों को मिलती है फीस
ये तो हो गई सैलरी की बात। लेकिन इसके साथ ही मैच खेलने के लिए भी अलग से मैच फीस भी दी जाती है। टी20 इंटरनेशनल, वनडे और टेस्ट के लिए अलग अलग फॉर्मेट के हिसाब से बीसीसीआई ने मैच फीस तय की है। यहां पर जो भी जानकारी दी जा रही है, वो पिछले आंकड़ों के हिसाब से हमने आपको बताई है। इस बार अगर बीसीसीआई इसमें बदलाव करता है तो वो बाद की बात है।
यह भी पढ़ें
आईपीएल के पहले ही मैच में होगा धमाका, आरसीबी बनाम केकेआर में कौन है आगे
शुभमन गिल को मिला ICC का बड़ा अवार्ड, बाबर आजम की बादशाहत को चुनौती
Latest Cricket News