आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल अधिकारियों और पुलिस को सूचित किया।
झारिया के भौरा क्षेत्र स्थित गांधी नगर में बीसीसीएल की 23|8 खदान के बिजली घर में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल अधिकारियों और पुलिस को सूचित किया।
.
घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
बीसीसीएल अधिकारियों ने तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर दी। भौरा ओपी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की तीन गाड़ियों और बीसीसीएल के वाटर टैंकर की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। भौरा वार्ड 39 के पार्षद शिव कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद की।
घटना के बाद मौक पर जुटी लोगों की भीड़।
नया ट्रांसफॉर्मर जल्द उपलब्ध कराने की मांग
स्थानीय लोगों के अनुसार, 150 केवीए का यह ट्रांसफॉर्मर ओवरलोडिंग या शॉर्ट सर्किट के कारण जल गया। पार्षद ने बीसीसीएल अधिकारियों से गांधी नगर के लिए नया ट्रांसफॉर्मर जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।