धनबाद,: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के सीएमडी समीरन दत्ता के आवास पर होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीसीसीएल परिवार के सदस्यों समेत विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोगों ने होली के रंगों में सराबोर होकर भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया।
समारोह में बीसीसीएल के डायरेक्टर (पर्सनल) के.पी. रमैया, डायरेक्टर (फाइनेंस) राकेश कुमार सहाय, डायरेक्टर (टेक्निकल) संजय सिंह, डायरेक्टर (टेक्निकल) मनोज कुमार अग्रवाल, सीवीओ अमन राय, डीआईजी सीआईएसएफ आबिद खान, ब्यूरो चीफ पत्रकार एम. अली, सभी एरिया के जीएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएमडी समीरन दत्ता की पत्नी मिली दत्ता, जो कि महिला मंडल की अध्यक्ष हैं, उन्होंने महिलाओं के साथ जमकर होली खेली। साथ ही सभी डायरेक्टर्स की पत्नियों और बीसीसीएल के जीएम की पत्नियों ने भी रंगों के त्योहार का आनंद उठाया। समारोह में पारंपरिक होली गीतों, रंग-गुलाल और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ सभी ने होली पर्व का आनंद उठाया। इस अवसर पर सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि कंपनी की प्रगति के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए आपसी समरसता और सहयोग की भावना बनाए रखने की अपील की।
समारोह को सफल बनाने में इनमोसा के सेक्रेटरी कुश कुमार का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और मिलजुल कर त्योहार की खुशियों को साझा किया।