ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से चालक की मौके पर मौत हो गई।
बुरहानपुर में बुधवार सुबह ताप्ती नदी के घाट से रेत लेकर जा रही ट्रेक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे में चालक की मौत हो गई।
.
घटना सुबह करीब साढ़े 10 बजे की है। आजाद नगर बुरहानपुर का रहने वाला चालक रेत से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर बसाड़ रोड से होता हुआ बुरहानपुर की तरफ जा रहा था तभी बसाड़ गांव के पास नेपा बसाड़ फाटे से पहले ट्रेक्टर के अगले पहिए का एक्सल टूट गया। इससे वाहन बेकाबू हो गया।
ट्रेक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से गई जान चालक ने ट्रेक्टर से कूदने का प्रयास किया। लेकिन वो ट्रेक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेक्टर ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई।
मृतक की अब तक नहीं हुई पहचान घटना की सूचना मिलते ही निंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बुरहानपुर जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक आजाद नगर का रहने वाला था। उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।