Homeउत्तर प्रदेशबुलंदशहर में खाली प्लॉट में मिला शव: गले पर चोट के...

बुलंदशहर में खाली प्लॉट में मिला शव: गले पर चोट के निशान, देर शाम घर से निकला था युवक – Bulandshahr News


प्रदुम्न कौशिक, बुलंदशहर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की।

बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र में एक संदिग्ध मामला सामने आया है। धनौरा निवासी 45 वर्षीय सतपाल का शव चकरोड के किनारे एक खाली प्लॉट में मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

सतपाल कल देर शाम अपने घर से निकले थे। उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह चोला-ककोड़ रोड पर स्थित खाली प्लॉट में उनका शव मिला।

शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की।

पुलिस ने शुरू की जांच शव के गले पर चोट के निशान मिले हैं। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version