बेंगलुरु18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आरोपी पति ने पत्नी के पेट में चाकू घोंपा, फिर उसका गला रेत दिया। इसके बाद जिंदा पत्नी को सूटकेस डाल बाथरूम में छोड़कर भाग गया।
बेंगलुरु में हुए गौरी मर्डर केस में नया एंगल सामने आया है। आरोपी पति राकेश खेडेकर ने पुलिस से कहा- पत्नी गौरी मेरे परिवार को भला-बुरा बोलती थी। माता-पिता और बहन का अपमान करती थी।
दरअसल, 26 मार्च को राकेश खेडेकर ने पत्नी गौरी को चाकू मार दिया था। इसके बाद उसको जिंदा ही सूटकेस में पैक करके घर के बाथरूम में छोड़ दिया था। इसके बाद खुद पुणे भाग गया था।
राकेश ने गौरी के भाई को घटना के बारे में फोन पर जानकारी दी थी। अगले दिन 27 मार्च को पुलिस ने गौरी का शव बरामद किया था और उसी दिन पुणे से राकेश की भी गिरफ्तारी हुई थी।
राकेश के पिता गौरी के मामा हैं। वे चार साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे।
गाना बंद करने को लेकर बहस हुई थी
राकेश और गौरी महाराष्ट्र के रहने वाले थे। राकेश ने बताया कि गौरी ने ही उसे महाराष्ट्र से बेंगलुरु शिफ्ट होने के लिए कहा था।
राकेश ने बताया, ‘गौरी को बेंगलुरु में नौकरी नही मिल रही थी, इसलिए वह चाहती थी कि हम मुंबई वापस चले जाएं और इस बात पर वह अक्सर बहस करती थी।’
राकेश ने पुलिस को बताया कि 26 मार्च की शाम को वो बाहर टहलने गए थे। घर वापस आकर दोनों ने शराब पी थी। रात करीब 9 बजे गौरी ने किचन में काम करते हुए एक मराठी गाना बजाया, जिसमें पिता- बेटे के रिश्ते को लेकर कुछ बातें कही गई थी।
राकेश के अनुसार गौरी गाने से उसके पिता का मजाक उड़ा रही थी। उसने ने गाना बंद करने की कोशिश की, लेकिन गौरी ने उसे रोका। राकेश ने गौरी को धक्का दे दिया। इसके बाद गौरी ने किचन से चाकू उसके के ऊपर फेंक दिया।
गुस्से में राकेश ने चाकू उठाया और गौरी के गले में दो बार और पेट में एक बार हमला किया। ज्यादा खून बहने के बाद वह गौरी के पास ही बैठ गया और उससे बात करने लगा कि उसकी हरकतों से उसे चिढ़ होती है।
राकेश ने गौरी की नब्ज चेक की। उसे लगा की गौरी मर गई है, इसलिए उसे सूटकेस में पैक कर दिया। उसने सूटकेस को अपने साथ ले जाने की कोशिश की थी।
राकेश ने बताया, ‘जब मैं सूटकेस को किचन से बाथरूम की ओर खींच रहा था तो उसका हैंडल टूट गया। सूटकेस से खून निकल रहा था इसलिए उसे बाथरूम के ही पास छोड़ दिया था।
पहले ये दो एंगल सामने आए थे
- पड़ोसी को बताया- गौरी ने आत्महत्या की – इससे पहले मामले में राकेश ने अपने पड़ोसी को बताया था कि गौरी ने आत्महत्या कर ली है। राकेश ने पड़ोसा से मकान मालिक और पुलिस को सूचित करने को कहा। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें बाथरूम में सूटकेस में गौरी की लाश मिली थी।
- मामूली झगड़ा हुआ था – राकेश और गौरी के बीच झगड़ा हुआ था। राकेश ने गौरी को थप्पड़ मारा था। पत्नी के भाई को फोन करके कहा था कि उसने गौरी को मार दिया है। लाश के सूटकेस में होने की जानकारी दी।
परिवार के मर्जी के खिलाफ शादी की थी
गौरी राकेश की फुफेरी बहन थी। उसने राकेश के घर में रहकर ही अपनी पढ़ाई की थी। इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया था। चार साल लिव-इन में रहने के बाद दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी।
माता-पिता से अनबन के कारण दोनों एक महीने पहले मुंबई से बेंगलुरु शिफ्ट हुए थे। इसके बाद गौरी ने राकेश को नए शहर लाने से नौकरी न मिलने का जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया था।
राकेश बेंगलुरु की एक टेक फर्म में काम करता था, जबकि गौरी नौकरी ढूंढ रही थी।
—————————
ये खबर भी पढ़ें…
पत्नी को चाकू मारकर सूटकेस में पैक किया:फोरेंसिक रिपोर्ट में दावा- जिंदा थी; खुद सुसाइड की कोशिश की,पत्नी के भाई को फोन कर बताया
26 मार्च को बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करके उसे सूटकेस में पैक कर दिया था। मामले में सामने आया है कि आरोपी पति राकेश खेडेकर ने पत्नी गौरी अनिल सम्ब्रेकर को चाकू मारने के बाद जिंदा ही सूटकेस में पैक कर दिया था। पूरी खबर पढ़ें…