बेगूसराय में आज स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूबने से अधेड़ प्रमोद चौधरी (49) की मौत हो गई। घटना नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-2 में सिंघौल थाना क्षेत्र के सार्वजनिक पोखर सिंघौल की है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
.
मृतक की पहचान नगर निगम से वार्ड नंबर- 2 निवासी स्वर्गीय रामदेव चौधरी के बेटे के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतक के बेटे राजेश कुमार ने बताया कि मेरे पिता प्रमोद चौधरी रोज की तरह घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित पोखर में स्नान करने गए थे। स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चले गए। किसी ने डूबता देखकर हल्ला मचाया तो आसपास के लोग और परिजन दौड़े। इसके बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से काफी कोशिश कर बेहोशी की हालत में प्रमोद चौधरी को बाहर निकल गया।
सदर अस्पताल में मौजूद परिजन और पुलिस।
परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
बाहर निकालने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने पंपिंग कर प्रमोद चौधरी के पेट से पानी निकालने का प्रयास किया। पानी निकालने के बाद भी जब होश नहीं आया तो बगल के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल। इसके बाद सिंघौल थाना की पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल सिंघौल थाना की पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज कर आगे कि कार्रवाई में जुटी हुई है।