Homeबिहारबेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका: मधुबनी में 26 अप्रैल को...

बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका: मधुबनी में 26 अप्रैल को लगेगा मेगा जॉब फेयर, 100 से ज्यादा कंपनियां देगी नौकरी – Madhubani News


मधुबनी के संदीप विश्वविद्यालय, सिजौल परिसर में 26 अप्रैल 2025 को मेगा जॉब फेयर का आयोजन होगा। विश्वविद्यालय परिसर में 18 अप्रैल को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की गई।

.

जॉब फेयर बिहार के सभी छात्रों के लिए खुला रहेगा। इंजीनियरिंग, प्रबंधन, आईटी, पॉलिटेक्निक और अन्य क्षेत्रों के विद्यार्थी इसमें भाग ले सकेंगे। देशभर से 100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां इस फेयर में शामिल होंगी।

युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका

विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. संदीप झा के नेतृत्व में यह आयोजन लगातार तीसरे साल हो रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य बिहार के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

प्रेस वार्ता में कुलपति डॉ. समीर कुमार वर्मा, रजिस्ट्रार डॉ. नौशेरवान रौनक समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। फेयर के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह आयोजन छात्रों को प्रमुख कंपनियों में नौकरी पाने का अवसर प्रदान करेगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version