Homeउत्तर प्रदेशबैंक के दो कार्यकाल का तुलनात्मक वित्तीय प्रपत्र वायरल: लखीमपुर-खीरी के...

बैंक के दो कार्यकाल का तुलनात्मक वित्तीय प्रपत्र वायरल: लखीमपुर-खीरी के अर्बन कोऑपरेटिव बैंक से जुड़ा मामला, सीईओ बोले-दस्तावेज देखना होगा – Lakhimpur-Kheri News


लखीमपुर-खीरी में विवादों में रहने वाली अर्बन कोऑपरेटिव बैंक को लेकर एक बार फिर बैंक के पिछले दो कार्यकालों के तुलनात्मक वित्तीय आंकड़ों के प्रपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें दावा किया जा रहा है कि पिछले कार्यकाल की अपेक्षा इस कार्यकाल मे

.

संबंध में बैंक के सीईओ शवल गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल पत्र संज्ञान में है। आंकड़ें सही हैं या गलत इस बात के लिए दस्तावेज देखने होंगे। व्यस्तता के चलते आंकड़ों की पड़ताल नहीं की जा सकी है।

2023 के कार्यकाल में घटा वृद्धि दर

वायरल किए गए पत्र में पहले शेयर कैपिटल वृद्धि को तुलनात्मक दिखाया गया है। पत्र में वर्ष 2012-13 से 2017-18 के बीच अध्यक्ष का कार्यकाल और वर्ष 2017-18 से 2022-23 के बीच अध्यक्ष के कार्यकालों में अंतर दिखाया गया। साल 2013 से 2018 में सदस्यों की संख्या में 117.32 प्रतिशत की वृद्धि होती दिखाई गई, वहीं 2018 से 2023 के बीच इस बढ़ोतरी को घटाकर महज 2.88 फीसदी दिखाया गया। शेयर कैपिटल में भी 2018 तक 173.59 प्रतिशत की वृद्धि दिखाई गई, जबकि 2023 के कार्यकाल में इसे घटाकर 49.67 प्रतिशत दर्शाया गया है।

साथ ही वायरल किए गए पत्र में जमा राशि में 2018 तक 43.81 प्रतिशत बढ़ोतरी प्रदर्शित की, वहीं 2023 तक के कार्यकाल में यह घटकर 33.58 फीसदी रह गई। इसी तरह 2018 तक ऋण में 157.25 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाई गई, वहीं 2023 में यह 42.66 प्रतिशत दर्शायी गई है। बैंक के शुद्ध लाभ में भी काफी अंतर दिखाया गया है। वायरल पत्र में 2018 में वृद्धि 131.48 प्रतिशत तक पहुंची दिखाई गई, वहीं 2023 में यह घटकर 23.20 प्रतिशत रहना बताई है।

दस्तावेज देखने पर आंकड़ों की होगी पुष्टि

बैंक के अंदरूनी वायरल हो रहा है प्रपत्र के बारे में बैंक के सीईओ शवल गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल पत्र संज्ञान में है। आंकड़ें सही हैं या गलत इस बात के लिए दस्तावेज देखने होंगे। व्यस्तता के चलते आंकड़ों की पड़ताल नहीं की जा सकी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version