Homeराज्य-शहरबैतूल में दो सड़क हादसों में दो की मौत: बगदरी के...

बैतूल में दो सड़क हादसों में दो की मौत: बगदरी के पास दो बाइक टकराईं, भीमपुर में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर – Betul News



बैतूल में दो बाइक की टक्कर और एक अन्य हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों हादसे आठनेर थाना इलाके में हुए। पहली घटना बलाल ग्राम बगदरी के पास की है। 9 नवंबर को दो बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई थी जिसमें 42 वर्षीय युवक रमेश गंभीर रूप से घायल हो

.

घटना के बाद घायल को गंभीर हालत में पहले बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर घायल की हालत गंभीर होने के कारण उसे भोपाल रेफर कर दिया गया था। इसके बाद परिजन युवक को वापस बैतूल लेकर आ गए जहां बैतूल के एक प्राइवेट अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा था जिसकी शुक्रवार इलाज के दौरान मौत हो गई।

चार बहनों का इकलौता भाई था अलकेश

दूसरी घटना भीमपुर के पास की है । जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से 23 वर्षीय युवक अलकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई। अलकेश पिता सरजे राव कसदे (23) ग्राम खोदरी थाना आठनेर का रहने वाला था। युवक अपनी बाइक लेकर घर से कहीं गया हुआ था। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई की गुरुवार रात 7 से 8 बजे के करीब युवक का भीमपुर के पास एक्सीडेंट हो गया है जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद परिजन भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया की युवक मिस्त्री था जो मकान निर्माण का काम करता था। युवक चार बहनों में एक ही भाई था और युवक की अभी शादी भी नहीं हुई थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version