बैतूल के बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क और अन्य संगठनों ने देशव्यापी आंदोलन के तीसरे चरण में बैतूल में रैली निकाली। यह रैली देशभर के 31 राज्यों और 567 जिलों में एक साथ आयोजित की गई।
.
रैली शाम 7 बजे डॉ. आंबेडकर चौक से शुरू हुई और कोठी बाजार, शिवाजी चौक, गंज बाजार होते हुए वापस डॉ. आंबेडकर चौक पर समाप्त हुई।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ये मांगें रखीं-
- महाबोधि महाविहार से ब्राह्मणों का कब्जा हटाने और 1949 टेंपल एक्ट को रद्द करने की मांग।
- ओबीसी की जातिगत जनगणना कराने और ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग।
- किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने पर जोर।
- बेरोजगारों के लिए रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने की मांग।
- महिलाओं पर अत्याचार रोकने और आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा का आह्वान।
- नई शिक्षा नीति 2020 को रद्द करने की मांग।
शहर के मुख्य मार्गों से रैली निकली।
जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
रैली के बाद प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी मांगों को तुरंत नहीं मानती, तो 9 अप्रैल 2025 को पूरे देश में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।