बैतूल में रंगपंचमी का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों ने एक-दूसरे पर रंग-गुलाल बरसाया। न्यू बैतूल ग्राउंड, आभाश्री, कोठीबाजार, गंज और सदर इलाके में लोगों ने जमकर होली का आनंद लिया।
.
शाहपुर में पांच दिवसीय रंग उत्सव का समापन रंगपंचमी के साथ हुआ। सुबह से ही गली-मोहल्लों में रंगों का उल्लास छाया रहा। बच्चों और बड़ों की टोलियां सड़कों पर निकलीं। चौक-चौराहों और कॉलोनियों में रंग-गुलाल की बौछार हुई।
गणेश चौक, दुर्गा चौक और राम मंदिर चौक होते हुए निकला जुलूस बरबतपुर से निकला जुलूस गणेश चौक, दुर्गा चौक और राम मंदिर चौक होते हुए पुराना बस स्टैंड तक पहुंचा। जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल हुए। डीजे और फूल-गुलाल की मशीनों ने माहौल को और रंगीन बना दिया। तीन टैंकरों से लोगों पर रंगीन पानी की बौछार की गई। इससे पूरा वातावरण लाल, गुलाबी, पीले और हरे रंग में रंग गया।
हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए। थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। मोबाइल टीम भी सक्रिय है। नशा करके वाहन चलाने वालों और हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।