Homeमध्य प्रदेशबैतूल मे आग से झुलसी महिला की मौत: तापते वक्त गाउन...

बैतूल मे आग से झुलसी महिला की मौत: तापते वक्त गाउन में लगी थी चिंगारी, 80% तक जल चुका था शरीर – Betul News



बेटे ने आग बुझाने का प्रयास किया था, लेकिन कुछ ही सेकेंड में आग ने महिला को घेर लिया।

बैतूल के उपनगरीय क्षेत्र बडोरा में सोमवार को हेमलता सरणकर की आग से जलने के कारण मौत हो गई। महिला का सवा महीने से इलाज चल रहा था। घटना 12 दिसंबर शाम की है, जब हेमलता अपने घर के बरामदे में आग ताप रही थीं। इसी दौरान अचानक उनके गाउन में आग लग गई।

.

आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार के सदस्य कुछ कर पाते, इससे पहले ही हेमलता 80 प्रतिशत से अधिक जल चुकी थीं। बेटे ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही सेकेंड में आग ने महिला को झुलसा दिया।

पाढर हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज गंभीर हालत में परिवार के लोग तुरंत उन्हें पाढर हॉस्पिटल ले गए, जहां पिछले सवा महीने से उनका इलाज चल रहा था। पाढर पुलिस चौकी ने जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतका के पति सतीश सरणकर चुनाहजुरी से सेवानिवृत्त हुए थे और उनके दो बच्चे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version