Homeदेशबोरवेल में गिरा 10 साल का बच्चा: गुना में 25 फीट...

बोरवेल में गिरा 10 साल का बच्चा: गुना में 25 फीट गहराई पर अटका, दो जेसीबी से हो रही खुदाई; भोपाल से एनडीआरएफ को बुलाया – Guna News


बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के लिए प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

गुना जिले के राघौगढ़ में 10 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया है। बच्चा करीब 25 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। भोपाल से भी एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।

.

घटना शनिवार की है। राघौगढ़ के जंजाल इलाके में पीपल्या गांव का रहने वाला सुमित मीणा (10) पिता दशरथ मीणा शाम करीब 4 बजे अपने खेत पर गया था। वहां एक साल पहले कराए गए बोरवेल में गिर गया। जब वह काफी देर तक नहीं दिखा तो परिवार वालों ने उसे खोजा। बोरवेल के गड्डे में देखा तो बच्चे का सिर दिख रहा था।

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम गांव में पहुंच गई। राघौगढ़ SDM विकास कुमार आनंद मौके पर पहुंचे। साथ ही SDERF को भी बुलाया गया है। दो JCB की मदद से बोरवेल के पास खुदाई शुरू कराई गई है। SDM खुद रेस्क्यू अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

SDM ने बताया कि बच्चे का सिर उसमें दिख रहा है। इससे यह संभावना है कि बच्चा ज्यादा नीचे नहीं गया है।

मौके की तस्वीरें…

दो JCB से बोरवेल के पास खुदाई कराई जा रही है।

SDM मौके पर रेस्क्यू अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version