Homeराज्य-शहरबोरियों में 2 से 8 किलो तक कम निकला वजन: डिंडौरी...

बोरियों में 2 से 8 किलो तक कम निकला वजन: डिंडौरी के वेयर हाउस में धान की बोरियों में मिली गड़बड़ी – Dindori News



डिंडौरी के बजाग जनपद पंचायत के गीधा गांव के वेयर हाउस में धान की बोरियों के वजन में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। कलेक्टर नेहा मारव्या सिंह ने शुक्रवार को वेयर हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने कुछ बोरियों का वजन करवाया, जिसमें 2 से 8 किलो तक का अंतर पाया

.

बजरंग वेयर हाउस में नागरिक आपूर्ति निगम की ओर से 74 हजार 452 बोरियों में लगभग 28 हजार 734 क्विंटल धान स्टोर किया गया था। वजन में पाई गई कमी के बाद कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को एक लॉट में रखी सभी धान का वजन करने के निर्देश दिए हैं।

जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई

कलेक्टर ने लालपुर समिति को दिए गए फटे बारदानों के मामले में भी खाद्य विभाग के अधिकारियों को तलब किया है। पूरी धान का वजन होने के बाद ही गड़बड़ी की सीमा का पता चल पाएगा और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान बजाग एसडीएम वैद्यनाथ वासनिक, उपसंचालक कृषि अभिलाषा चौरसिया, खाद्य विभाग के जिला अधिकारी अम्बोज श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version