दरभंगा के कमतौल इलाके में तेज रफ्तार बोलेरो ने चार साल के एक मासूम को कुचल दिया। हादसे में मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उधर, हादसे को अंजाम देकर भाग रहे बोलेरो के ड्राइवर को भीड़ ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, भीड़ ने जमकर बवा
.
घटना कमतौल थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर गांव की है। मासूम की पहचान समर के रूप में हुई है। घटना से गुस्साए लोगों ने दरभंगा-मुहम्मदपुर सड़क जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। लोगों को सरकारी मुआवजे का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पिकअप जब्त कर लिया।
हादसे के वक्त आइसक्रीम खा रहा था मासूम
घटना के वक्त समर अपने दरवाजे पर आइसक्रीम खा रहा था। तभी तेज रफ्तार पिकअप सड़क से उतरकर उसे कुचलते हुए निकल गया। जब तक परिजन बच्चे को उठाते, उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने काफी दूर तक पीछा कर पिकअप को रोका और चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
परिजनों का कहना है कि मृतक का परिवार बेहद गरीब है। सरकार से मुआवजे की मांग की गई है। वहीं, कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरीने बताया कि सड़क जाम हटवा दिया गया है। चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।