दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे अजीब नजारा देखने को मिला। रानी दुर्गावती अभयारण्य के पास एक कोबरा सांप ने सड़क पर डेरा डाल दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सांप करीब 20 मिनट तक सड़क के बीचोबीच फन फैलाए बैठा रहा, जिससे दोनों
.
अभयारण्य के दानीताल और धवा लाइन के पास घटी इस घटना में किसी यात्री ने सांप के पास जाने की हिम्मत नहीं की। लोगों ने सांप को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जगह से नहीं हिला और ठंड में धूप सेंकता रहा। इस दौरान कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाया।
दानीताल के डिप्टी रेंजर हरलाल रैकवार के अनुसार, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सुरक्षित तरीके से सांप का रेस्क्यू किया और उसे वापस जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद ही सड़क पर यातायात सामान्य हो पाया। ब्लैक कोबरा का इस तरह अचानक हाईवे पर आ जाना और फन फैलाकर बैठना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा।