राजगढ़ के खिलचीपुर में तहसीलदार और खाद्य विभाग की टीम ने गल्ला व्यापारी के घर पर छापा मारा। जहां से टीम ने पीडीएस का चावल जब्त करते हुए कार्रवाई की। इस दौरान ग्रामीणों ने दुकानदार का पक्ष लिया। उन्होंने बयान देते हुए बताया कि हमने भंडारे के लिए खुशी
.
ग्रामीण बोले- भगवान के भंडारा के लिए चावल बेचा
दरअसल, खिलचीपुर के सोमवारिया में ग्रामीणों ने एक माह का पीडीएस चावल लाकर सोमवारिया क्षेत्र के एक दुकानदार को बेच दिया। दुकानदार गिरिराज साहू ने खरीदने के लिए मना किया तो ग्रामीणों ने भगवान का भंडारा है। भगवान के नाम पर इतना तो कर ही सकते हो बोलकर चावल बेच दिए। ग्रामीण चावल बेचकर फ्री हुए ही थे कि अज्ञात सूचना मिलने पर तहसीलदार सोनू गुप्ता खाद्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीडीएस का चावल देखकर उसे जब्त करने की कार्रवाई की।
हसीलदार और खाद्य विभाग की टीम ने पीडीएस के चावल जब्त किए।
दुकानदार पर केस दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण दोबारा आए और तहसीलदार को बताया कि हमारे गांव में मंदिर पर भंडारा करना है। इसके लिए हमने खुशी से एक माह के लिए मिला चावल बेचा है, लेकिन तहसीलदार ने ग्रामीणों की एक नहीं सुनी और गल्ला दुकानदार पर पीडीएस का खाद्यान खरीदने का केस बनाया है। तहसीलदार सोनू गुप्ता ने बताया कि चावल जब्त किया गया है। इसमें जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रो में ज्यादातर लोग सार्वजनिक धार्मिक आयोजन करने के लिए खुद के खाने का सामान भी बेच देते है। गल्ला व्यापारी पर कार्रवाई के बाद व्यापारियों में आक्रोश है।